खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि शहर के बछौता चौक के समीप सोमवार को बाइक को बचाने में ई-रिक्सा सड़क किनारे पलट गई। जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए। जिसकी पहचान मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी रामसागर यादव की पत्नी रुकमा देवी के रूप में की गई। घायल ने बताया कि गांधी चौक से ई-रिक्सा पकड़ कर बछौता जाने के दौरान बछौता चौक के समीप पहुंची तो सामने से आ रही बाइक को बचाने में ई-रिक्सा सड़क किनारे पलट गई। जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए। जिसको स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा दिया। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...