फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव किसरांव भट्टे के पास बाइक को बचाने के प्रयास में एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल 3 सवारियों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सोमवार को एक ऑटो आधा दर्जन से अधिक सवारियां सिरसागंज से लेकर गंतव्य के लिए जा रहा था। जब ऑटो सिरसागंज के किसरांव भट्टे के पास पहुंचा ही था कि तभी बाइक को बचाने के प्रयास में ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। हादसा होते ही ऑटो सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर र...