मेरठ, मई 27 -- मेरठ। हापुड़ रोड जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी के पास सोमवार रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गए। इस दौरान कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जाकिर कालोनी पुलिस चौकी के सामने बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। चारो दोस्त शादी समारोह से ऋषिकेश जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भेजा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की द्वारिका पुरी निवासी जतिन शर्मा पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त शोएब, अनस अहमद और आयुष चौधरी के साथ कार से हापुड़ निवासी दोस्त की शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से वह लोग ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। जब वह हापुड़ रोड पर जाकिर कालोनी पुलिस चौकी के सामने पहुंचे तो एक बाइक सवार अचानक कार के आगे आ गया।...