अयोध्या, नवम्बर 6 -- मयाबाजार। थाना महाराजगंज क्षेत्र में रामपुर पुवारी से मया की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल को पीछे से बस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया लेकिन चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सूर्यभान यादव अपनी पत्नी जयंत्री देवी (38) को अपने घर से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान अयोध्या कैंट से मया बाजार की ओर जा रही बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जयंत्री देवी सड़क पर गिर गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति सूर्यभान यादव की तहरीर पर थाना महाराजगंज में केस दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...