झांसी, दिसम्बर 5 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। दुल्हन को लेकर जालौन से कदौरा जा रही कार घाटकोटरा सड़क पर बाइक सवारों को ठोकर मारती हुई पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि कार सवार समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जालौन के कोंच निवासी एक परिवार के लोग कदौरा निवासी रोशनी रायकवार की शादी के बाद दुल्हन को मायके छोड़ने जा रहे थे। शुक्रवार शाम जैसे ही चालक घाटकोटरा-कदौरा सड़क पर नहर के पास पहुंचा। तभी एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उसका संतुलन बिगया। इसी बीच विपरीत दिशा से बाइक सवार चंदन बरार और शिवम बरार आ रहे थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कार बाइक सवार को टक्क मारती हुई से टकरा गई। हादसे के कार व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। शो...