कोडरमा, सितम्बर 1 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। पुलिस ने चोरी की बाइक को ठिकाना लगाने के दौरान दो अभियुक्तों को दबोचा। इस मामले में एसपी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि बाइक चोरी करनेवाले जामुखांडी स्थित आधुनिक झीगा लाईन होटल से करीब 100 मीटर आगे झाड़ी के पास बाइक सहित देखे गये हैं। बाइक खपाने के प्रयास में लगे है। एसपी द्वारा चंदवारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थल पर छापामारी की गयी और बाइक चोरी करने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया व एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज कुमार राणा(19 वर्ष, पिता- नंदू राणा, सा. उरवां, थाना, चंदवारा, व कुंदन कुमार कुशवाहा (22 वर्ष, पिता- सरयू क...