गोरखपुर, मार्च 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के फुटहवाइनार चौराहे पर बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रही पिकअप आगे जा रही बस में पीछे से टकरा गई। इसमें बाइक सवार युवक, पिकअप चालक और उसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बाइक सवार को पीएचसी करमहां पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं पिकअप चालक एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में ही लगभग 20 मिनट तक फंस गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में उनको निजी अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना में सूबा बाजार निवासी आशिक अली (50), मुंडेरा बाजार वार्ड नम्बर 14 निवासी खुर्शीद (45) व देवरिया जिले के हनुमान मंदिर निवासी अभय घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हि...