रुद्रपुर, फरवरी 23 -- सितारगंज। बाइक सवार को टक्कर मारने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सरवन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन फरवरी को उसका पुत्र वंशदीप सिंह अपनी बहन नवरीत कौर को घर से स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से सितारगंज की तरफ जा रहा था। नकटपुरा चौराहा के पास रोड पर ट्रैक्टर चालक ने बिना कोई सिग्नल दिए सड़क की तरफ बैक कर दिया। ट्रॉली का पिछला हिस्सा वंशदीप की बाइक में टकराया। हादसे में वंशदीप की मौत हो गई। नवरीत गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...