अमरोहा, अगस्त 4 -- अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मंगरौला गांव के पास बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप सड़क पर पलट गई। बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पिकअप चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नगर से सब्जी लादकर रहरा जा रही तेज गति पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप सड़क पर पलट गई। पिकअप में लदी सब्जी दूर तक बिखर गई। चालक मौके से फरार हो गया। उधर, बाइक सवार थाना सैदनगली के गांव कनेटा निवासी फुरकान, उसकी पत्नी शाईस्ता, शकरगढ़ी निवासी मोहम्मद शाहनवाज घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शाईस्ता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ के अस्पताल में शाईस्ता की हालत नाजुक ...