वाराणसी, नवम्बर 24 -- रामनगर (वाराणसी)। जनकपुर के पास रविवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए शहीद पार्क की रेलिंग पर चढ़ गई। हादसे में मच्छरहट्टा वार्ड निवासी गोलू बाल-बाल बच गया, जबकि कार में सवार 26 वर्षीय पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिहार के आरा निवासी रंजीत कुमार सिंह अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चों के साथ कार से चोपन से मुगलसराय जा रहे थे। वहीं से उन्हें आगे आरा के लिए निकलना था। रास्ते में जनकपुर मंदिर के पास मोड़ पर कार तेज रफ्तार के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई और मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए शहीद पार्क की रेलिंग पर चढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...