बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में बाइक में टक्कर मारने की शिकायत करना युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों के घर शिकायत लेकर गए पीड़ित को कमरे में बंद कर पहले तो पीटा। इसके बाद अधमरा कर रजवाहे में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित के भाई ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे हर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी शरीफ ने बताया कि घर के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी। इतने में कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी और गांव मवई की तरफ चले गए। पीड़ित के पिता साबिर जब इस बात की शिकायत करने के लिए गांव मवई पहुंचे, तो वहां गांव निवासी रामनिवास शर्मा, टाटा सफारी के चालक और अज्ञात लोगों ने साबिर को घर में बंद कर मारपीट की। आरोप है कि आरोपिय...