मऊ, जून 21 -- नदवासराय। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भातकोल धौरहरा बाजार के पास मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम लगभग नौ बजे पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। इस दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। संयोग रहा कि बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुर्घटना में गड़्ढे में गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गंत शुक्रवार देर शाम लगभग नौ बजे सोफीगंज भांटपारा गांव के सामने भातकोल से मुहम्मदाबाद गोहना पिकअप वाहन जा रहा था। इसी दौरान भातकोल धौरहरा बाजार के पास अचानक एक बाइक सवार आ गया। इस बीच बाइक और पिकअप वाहन में जबरदस्त भिड़न्त हो गई। बाइक सवार 35 वर्षीय अरशद अहमद निवासी मुहम्मदाबाद बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा। जबकि पिकअप वाह...