सहारनपुर, मई 11 -- बेहट तेज गति से आ रही कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एयरबैग खुलने से कार सवार बच गया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हाईवे पर स्थित आनंद बाग कालोनी के पास हुआ है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ढमौला निवासी विकास पुत्र विनोद अपने साथी अंकित पुत्र शीशपाल निवासी गांव असलमपुर बरथा कोतवाली बेहट तथा थाना मिर्जापुर के गांव मढ़ती निवासी आदित्य पुत्र ऋषिपाल के साथ सहारनपुर से बेहट की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर कस्बे में स्थित आनंद बाग कॉलोनी के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से...