कौशाम्बी, जून 13 -- संदीपनघाट थाने के महगांव के समीप शुक्रवार दोपहर बाइक में पीछे से टक्कर मारकर बेकाबू पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फतेहपुर जनपद के धाता थाना अंतर्गत कुसुंभा गांव निवासी वीर सिंह मध्य प्रदेश के छतरपुर के नौगांव थानांतर्गत टिन्नी गांव निवासी राजकिशोर नायक के साथ बाइक से शुक्रवार दोपहर पूरामुफ्ती जा रहे थे। महगांव के समीप बेकाबू पिकअप पीछे से बाइक में टक्कर मार कर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और चालक वीरसिंह का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया। जबकि पीछे बैठे राजकिशोर नायक सिर में गंभीर चोट आने से अचेत हो गया। इसी बीच पिकअप चालक वाहन छ...