अयोध्या, फरवरी 23 -- जाना बाजार, अयोध्या। करनाईपुर विद्यालय के पास निमंत्रण खाकर घर लौट रहे बाइक सवार 55 वर्षीय अधेड़ को बोलेरो वाहन ने सामने से टक्कर मार दिया । मौके पर पहुंचे परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए हैं । दुर्घटना तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत करनाईपुर विद्यालय के पास की है । जहां पर शनिवार की रात 9:30 बजे के आसपास निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवार जयशंकर तिवारी पुत्र भुलई उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी सोनोरा गाऊ पुर को सामने से आ रहे बोलेरो वाहन चालक ने टक्कर मार दिया । मौके पर पहुंचे लोगों की जानकारी पर पहुंचे परिजन प्राइवेट वाहन से जयशंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गए । जहां पर चिकित्सक डॉक्टर संतोष यादव फार्मासिस्ट चंद्र प्रकाश वर्मा ने इलाज उपरांत हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है । वही फार्मासिस्ट च...