अररिया, दिसम्बर 7 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के सुकेला मोड़ के समीप अररिया- सुपौल एनएच 327 ई पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को ठोकर मार दी । इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायल मधेपुरा जिला स्थित श्रीनगर थाना के चैनपुर गांव का रहने वाला है । कार और बाइक की ठोकर के बाद कुछ देर के लिए एनएच सड़क के घटनास्थल पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों की दोनों घायलो को भरगामा सीएचसी पहुंचाया गया । जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलो की पहचान मधेपुरा जिले के चैनपुर निवासी मो. अनवारुल हक (35 वर्ष), पिता मो. फरीद एवं मो. आदिल (25 वर्ष), पिता मो. शब्बीर के रूप में हुई है। दोनों के पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। घाय...