मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर मंगलवार शाम दबथुवा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर कट पार करते समय युवक की बाइक के हैंडल में पैदल जा रहे बुजुर्ग का हाथ फंस गया। बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बाइक से गिरकर डिवाइडर से टकरा गया। अचानक हुए हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। 20 वर्षीय देव नेहरा पुत्र रविंद्र मंगलवार शाम बाइक से दबथुवा गांव के बाजार से कुछ सामान लेने जा रहा था। वह हाईवे कट से दूसरी ओर जाने लगा, तभी दबथुवा निवासी 60 वर्षीय कैलाश सड़क पार कर रहे थे। अचानक बाइक कैलाश के पास आ गई और उनका हाथ देव की बाइक के हैंडल में उलझ गया। अचानक लगे झटके से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और देव डिवाइडर से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि देव ...