कन्नौज, अक्टूबर 10 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। रिटायर्ड टीचर की बाइक के हैंडल पर टंगा डेढ़ लाख की नकदी भरा झोला टप्पेबाज ले गए। इससे टीचर परेशान हो गए और आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल व टप्पे बाज की तलाश शुरू कर दी है। थाना तालग्राम के ग्राम रनवा निवासी रिटायर्ड टीचर ब्रजकिशोर दुबे का नगर के मोहल्ला रामगंज में मकान है। गांव में उनका मकान बन रहा है। सरिया, सीमेंट दुकानदार को रुपए देने के लिए वह स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाल कर लाए थे। उन्होंने बताया कि बाइक में लगी डिग्गी का बोल्ट टूटा होने के कारण उन्होंने रुपए झोले में रखे। उसे बाइक की हैंडल में टांग लिया। रामगंज बाईपास पर डिग्गी में बोल्ट लगवाने के लिए वह रुके। इस दौरान फोन आने पर वह बात करने लगे तभी एक युवक उनके पास आकर खड...