बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर,संवाददाता। पारा लुढ़कने के साथ ही आसान शिकार के लिए तेंदुए गांवों की ओर रुख करने लगे हैं। गोवंशों संग कुत्तों का शिकार पसंद होने की वजह से तेंदुए अब दिन भी गांव की ओर पहुंच रहे हैं। बरहवा रेंज से लगे औरहिया गांव में गुरुवार की सुबह बाइक के सामने तेंदुआ आकर खड़ा हो गया। जिसे देखकर बाइक सवार की सांस फूल गई। चिल्लाते हुए वाहन छोड़कर भागा,जिससे उसकी जान बची। जबकि भंगहा कला गांव में कुत्ते का शिकार करने के लिए बुधवार की आधीरात को तेंदुआ दरवाजे पर डटा रहा। तेंदुओं की आमद से भयभीत ग्रामीण अब खुद ही लाठी-डंडा लेकर घरों की पहरेदारी करने को विवश हो गए हैं। महराजगंज तराई संवाद के अनुसार, बरहवा रेंज से लगे ग्राम औरहिया निवासी सुरेश कुमार कि गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर ट्रेन पकड़ने के लिए बाइक से जा रहे थे। चौराह...