लखनऊ, फरवरी 18 -- रहमानखेड़ा के सीआईएसएच कैम्पस के जोन एक से निकलकर जोन दो और जोन तीन के जंगलों में बाघ घूम रहा है। मंगलवार को संस्थान के बाहर मीठे नगर एवं उलरापुर के जंगलों में बाघ के ताजे पगचिह्न पाये गए हैं। उलरापुर के रास्ते तड़के सुबह सब्जी मंडी जा रहे युवकों ने बाघ को सड़क पार करते हुए देखा। घबराया युवक बाइक का हॉर्न बजाने लगे। बाघ तेज आवाज सुनकर उलरापुर के जंगलों में घुस गया। वहीं, हथिनियों से मंगलवार सुबह उलरापुर के जंगलों में एवं शाम को मीठे नगर के जंगलों में कॉम्बिंग की, जिससे बाघ आबादी से निकलकर जंगलों की तरफ निकल जाए। मीठे नगर निवासी सुनील साथियों के साथ दुबग्गा सब्जी मंडी सब्जी बेचने बाइक से जा रहा था तभी उलरापुर के जंगलों से निकलकर बाघ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। बाघ के देखने पर सुनील ने बाइक का हॉर्न बजाया, जिसके बाद बाघ वाप...