हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस। कोतवाली मुरसान के हाथरस रोड दयालपुर के निकट स्थित बाइक के शोरूम में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने शोरूम का फाटक काटकर शोरूम के अंदर दाखिल हो गए। चोरी की घटना करने के बाद बदमाश साफ निकल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना के मामले की जांच में जुटी है। मुरसान के मोहल्ला गली मिश्रान निवासी सागर बंसल पुत्र रमाकांत बंसल का हाथरस रोड पर सागर ऑटोमोबाइल्स के नाम से बाइकों का शोरूम है। शोरूम स्वामी को सुबह लोगों ने चोरी की सूचना दी। जिसके बाद वह शोरूम पर पहुंच गए। बदमाश यहां से एक एलईडी टीवी, दो इन्वर्टर बैटरी, एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 55 मोटरसाइकिल बैटरी, दो कैमरे, दो डीवीआर, दो हार्ड डिस्क, दो मोबाइल फोन, करीब 43,500 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक स्वाइप मशीन चोरी कर ले गए। घ...