आरा, अक्टूबर 21 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव में सोमवार की रात मोटरसाइकिल के विवाद को लेकर युवक पर हुए जानलेवा हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गाया। गंभीर रूप से ज़ख्मी युवक को परिजनों की ओर से पहले नारायणपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जिसके बाद अरवल सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरूही निवासी हृदययानंद सिंह के पुत्र अमोद कुमार ने अन्य के साथ मिलकर एक मोटरसाइकिल खरीदी थी। इसके हिसाब को लेकर कुछ आपसी वैमनस्य था। इसी क्रम में सोमवार की रात्रि अमोद कुमार को मोटरसाइकिल लेकर आने और नाच देखने को चलने के लिए बंशीडिहरी गांव निवासी भैरो सिंह और चुन्नु सिंह की ओर से फोन कर बुलाया गया। परिजनों के मुताबिक ना...