संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर, निज संवादाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के माली टोला में बाइक के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने भाई-बहन की पिटाई कर दी। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में दंपति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खलीलाबाद के माली टोला निवासी पुष्पा देवी पत्नी विक्की का आरोप है कि सोमवार को उसके घर पर उसका भाई मिलने आया हुआ था। उसके पड़ोस में रहने वाली सीमा पत्नी रवि के भाई भी सीमा के घर आए हुए थे। सीमा के घर जगह कम होने की वजह से सीमा के भाई अमरनाथ अपनी बाइक उसके घर में रख दिए और बोले की रात में गाड़ी किसी को नहीं देना है, लेकिन उसी रात में नौ बजे रवि उसके घर पर आकर बोले कि उसके साले की गाड़ी बाहर निकाल दो हमारे भाई दिनेश ने यह कहते हुए गाड़ी निकालने के लिए मना कर दिया कि अमरनाथ बोले है कि रात ...