हरिद्वार, अगस्त 14 -- पथरी। धनपुरा गांव में गुरुवार को एक राहगीर की बाइक अचानक सांप निकल आया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सांप को बाहर निकाला और मार दिया। गनीमत रही कि बाइक सवार और किसी ग्रामीण को सांप ने नहीं डसा। जानकारी के अनुसार, एक राहगीर बाइक से गुजर रहा था कि अचानक उसे वाइजर के अंदर सांप दिखाई दिया। डर के मारे उसने तुरंत बाइक रोक दी और सड़क किनारे गिरा दी। बाइक सवार की घबराहट देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। उसने ग्रामीणों को बताया कि उसकी बाइक के वाइजर में सांप है। इसके बाद ग्रामीणों ने सावधानी से वाइजर से सांप को बाहर निकाला और मार दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना से गांव में देर तक चर्चा बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...