रुद्रपुर, जनवरी 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा में हुए दिनेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइक और मोबाइल के लालच में पहले दोस्ती की गई और फिर सुनियोजित तरीके से युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से मृतक की बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। यह मामला 11 जनवरी को किच्छा क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव से जुड़ा था, जिसे पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस माना जा रहा था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि मृतक की पहचान दिनेश पुत्र रूपलाल निवासी मेथी नवदिया, बरेली (उप्र) के रूप में हुई थी। दिनेश काफी समय से रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में रहकर नौकरी कर रहा था। जांच में पता चला कि वह नौ जनवरी को अपनी बहन को भोजीपुरा छोड़ने गया था और अगले दिन उसका...