सराईकेला, नवम्बर 20 -- सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर राजबांध तालाब के समीप अनियंत्रित होकर बाइक के रेलिंग से टकरा जाने के कारण आरक्षी अशीष मिश्रा (38) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने घायल आरक्षी को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना बुधवार दोपहर करीब 01 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार आशीष मिश्रा एसपी कोठी में आवास गार्ड के रूप में पदस्थापित है। बुधवार की दोपहर किसी काम से वह बाइक से सरायकेला बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान राजबांध तालाब के समीप मुख्य सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे रेलिंग से टकरा गया। घटना में आरक्षी के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। फोटो : घायल आरक्षी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...