भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार की शाम जोगसर थाना क्षेत्र में घंटाघर के पास वरीय अधिवक्ता अभयकांत झा की पत्नी से फर्जी पुलिस वाला बनकर आभूषण ठगी मामले में बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद से पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है पर उनकी पहचान नहीं हो सकी। जिन दो बाइक से चारों बदमाश पहुंचे थे उन बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का भी सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इस बात की आशंका है कि बाइक में फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाकर बदमाश वहां पहुंचे थे। छह लाख का गहना उतरवा लिया था चारों बदमाशों ने फर्जी पुलिस वाला बनकर जागरूकता फैलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला उत्तिमा देवी के पहने हुए गहने उतरवाए और उन्हें खाली बैग थमा दिया। जब वे घर पहुंची तो देखा कि बैग खाली है। घटना को लेकर महिला ने जोगसर थाने में केस द...