गढ़वा, अप्रैल 21 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर- टाउनशिप मुख्य पथ के देवी धाम के समीप एक बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो पलटने से उस पर सवार सिंदुरिया निवासी वीरेंद्र अगरिया की पत्नी ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे घायलावस्था में भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि ललिता रविवार को भवनाथपुर साप्ताहिक बाजार में एक ऑटो पर सवार होकर अपने गांव से आ रही थी। उसी दौरान सामने से अचानक बाइक आने से बचने के क्रम में देवी धाम के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...