भभुआ, मई 14 -- खलियारी-बलियारी पथ में बाइक से आने के दौरान रायपुर के पास हुई घटना उत्तर प्रदेश के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा पथ, किया दाह संस्कार (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के रायपुर के पास मंगलवार की रात बाइक के पेड़ से टकरा जाने से उसके चालक की मौत हो गई। मृत युवक रविंद्र कुमार अधौरा थाना क्षेत्र के चफना गांव निवासी अंतू अगरिया का पुत्र था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उत्तर प्रदेश के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविंद्र की मौत की सूचना पर अस्पताल में गए परिजनों द्वारा उसके शव को गांव पर लाकर दाह-संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि रविंद्र किसी काम से उत्तर प्रदेश में गया था। वहां से लौटने के दौरान मंगलवार की रात उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे वह...