सीवान, मई 4 -- सीवान। सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर भंटापोखर और गोपलापुर के बीच शनिवार को बाइक के पेड़ से टकराने से एक किशोर की मौत हो गयी। मृत किशोर गोपलापुर बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दो किशोर एक बाइक पर सवार होकर स्कूल पर पहुंचे थे। एक स्कूल में फीस जमा करने चला गया जबकि एक बाइक घूमाने लगा। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद इसकी मौत हो गयी। हांलाकि इसकी सूचना थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। न ही पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम ही कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...