गोंडा, अगस्त 18 -- नवाबगंज, सवाददाता। कस्बे के थाना चौराहे पर सड़क के किनारे अपनी बाइक के पास खड़े युवक और उसके मां-बाप को तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में माता-पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं और बेटे की हालत नाजुक है। सोमवार को दिन में करीब दो बजे थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव निवासी राजू अपनी पत्नी बचौना देवी और बेटे शिवा (20) के साथ नवाबगंज बाजार से वापस घर आ रहे थे। उनका बेटा शिवा बाइक चला रहा था। रास्ते में थाना चौराहे से पटपरगंज रोड पर सचदेवा स्कूल के मोड़ पर बाइक खड़ी करके शिवा डिग्गी से सामान निकाल रहा था। इसी बीच अचानक एक बेकाबू मैजिक वाहन ने तीनों लोगों को बाइक सहित रौंद दिया। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद पिकप चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए अयोध्या के ...