हजारीबाग, मई 19 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-हजारीबाग रोड एनएच 522 में भेलवारा के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की वृद्धा की मौत हो गई। वहीं, वृद्धा की बहू एवं पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि वृद्धा फगुनी देवी (75) पति स्व. लाखो कमार, बहू उर्मिला देवी (50) पति स्व. तुलसी कमार के साथ पोते संजय कुमार की बाइक पर सवार होकर अपने मायके नरकी में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। घर से निकलने के कुछ दूरी पर हीं बहू उर्मिला की साड़ी बाइक के पिछले पहिए में फंस गई। जिससे बाइक असंतुलित हो गया और तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। घटना में वृद्धा फगुनी देवी तथा बहू उर्मिला देवी के सिर पर गंभीर चोटें लगी। जिससे वे अचेत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्...