मथुरा, जुलाई 3 -- राया। थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मार्ग पर गांव अयेरा के समीप बाइक के पहिये में साड़ी फंसने के चलते बाइक से गिर कर महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को मांट के वाल्मीकि मोहल्ला सब्जी मंडी निवासी अमन अपनी पत्नी पत्नी चंचल (21) को लेने के लिए ससुराल सासनी गया था। मंगलवार शाम अमन ससुराल से चंचल को बाइक पर बिठा कर घर की ओर आ रहा था। अलीगढ़-मथुरा रोड पर रात करीब सवा बजे गांव अयेरा के समीप अचानक चंचल की साड़ी बाइक के पहिये में फंस गयी। इसके चलते वह बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों की मदद से उसे पति उपचार को ले गया। महिला की उपचार के दौरान बुधवार तड़के मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर राया पुलिस ने मृतका का शव पोस्टम...