सोनभद्र, नवम्बर 13 -- डाला। चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी में गुरूवार की शाम साढ़े छः बजे डाला के तरफ से जा रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में साइकिल सवार 15 वर्षीय राहुल गोंड पुत्र विजय निवासी बसुधा कोटा की मौत हो गई। वही बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 नम्बर पुलिस ने अपने वाहन से तीनों को चोपन अस्पताल भेजवाया गया। बताया गया कि मृतक राहुल अपने मामा सरजू पुत्र स्व अगरशाह परासपानी के यहां रहकर 11 में पढ़ाई करता था। वह घर से पाही पर जाने के लिए साइकिल से जा रहा रहा था। वहीं बाइक सवार 28 वर्षीय सुरेन्दर उर्फ सोनू पुत्र अशोक व 20 वर्षीय जोगेन्दर पुत्र अमरजीत निवासी परासपानी दोनों घायल हो गए। दोनों का चोपन सीएचसी में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...