चंदौली, दिसम्बर 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के उकनी गांव के समीप मंगलवार की शाम बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे साइकिल सवार बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान बाइक सवार भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस शव शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव निवासी 65 वर्षीय लालजी साइकिल पर सवार होकर सकलडीहा क्षेत्र के उकनी गांव की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान गांव के समीप ही तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। इसके बाद बाइक सवार भाग निकला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस बुजुर्ग को समीप के अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव शिनाख्त कर ...