मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के पास बुधवार की रात बाइक के धक्के से साइकिल सवार दुकानदार की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो मजदूर जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। लालगंज के रामपुर कामता प्रसाद गांव निवासी 47 वर्षीय मुन्नू पुत्र सोमारु की लालगंज कस्बा में दुकान है। वह दुकान बंद कर रात लगभग साढ़े दस बजे साइकिल से घर जा रहे थे। जैसे ही खजुरी ओवरब्रिज से कुछ दूर आगे पहुंचे तभी संतनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में मुन्नू और बाइक सवार तेंदुआ कला गांव निवासी अतुल प्रसाद और छोटू उर्फ गोविंद प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायलों को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को लालगंज सामुद...