साहिबगंज, नवम्बर 4 -- राजमहल, प्रतिनिधि। उधवा -बरहरवा मुख्य मार्ग पर सोमवार को केलाबाड़ी के पास बाइक के धक्के से साइकिल चालक सहित दो व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के गुनिहारी पंचायत के सुखार गांव के छोटन राय (18) व संतोष राय के पुत्र नीरज राय दोनों साइकिल लेकर अपने रिश्तेदार के घर केलाबाड़ी जा रहा था । उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने धक्का मार दिया। इससे दोनों साइकिल लेकर बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग एवं परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। वहां ड्यूटी मौजूद डॉक्टर गुफरान आलम ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में छोटन राय को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...