सोनभद्र, जुलाई 13 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी गांव में शनिवार देर रात बाइक के धक्के से पैदल जा रहे वृद्ध की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। लोहांडी गांव निवासी 65 वर्षीय बच्चा लाल पुत्र स्व. जगन्नाथ शनिवार रात करीब दस बजे भोजन करने के बाद अपने खेत पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान घोरावल की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया। इससे बच्चा लाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक सवार 35 वर्षीय राजेश मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची और गंभीर रूप से घायल राजेश मौर्य को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्र...