आदित्यपुर, सितम्बर 10 -- चांडिल, संवाददाता। टाटा-रांची हाइवे पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौका थाना क्षेत्र के जांता गांव के पास शौच के लिए सड़क पार कर रहे वृद्ध व्यक्ति शंकर महतो (75 वर्ष) को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शंकर महतो की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है। मृतक जांता गांव का रहने वाला था। दुर्घटना के बाइक सवार ईचागढ़ के बांदु गांव का रहनेवाला युवक सुखदेव गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेल सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष 2025 में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर...