मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- राजगढ़ (मिर्जापुर)। विद्यालय पढ़ने जा रही साइकिल सवार छात्रा गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे बाइक के धक्के से जख्मी हो गई। जख्मी छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के बीसहार गांव की 15 वर्षीय सुनीता कक्षा नौ में पढ़ती है।गुरुवार की सुबह अपने घर से साइकिल द्वारा विद्यालय पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी गांव के बाहर नहर पर पीछे से आ रहा बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दिया। हादसे में छात्रा गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। मौके पर जुटे असपास के लोग छात्रा के परिजनों को सूचना दिए। परिजन छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराये, जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...