सासाराम, मई 12 -- एक घंटे तक सड़क जाम से डेहरी-नौहट्टा पथ पर लगी वाहनों की लंबी कतारें थानाध्यक्ष, सीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समझा-बुझाकर जाम हटाया रोहतास, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अकबरपुर एसबीआई एटीएम के समीप रविवार को तेज रफ्तार की अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध महिला में जोरदार टक्टर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे प्राथमिक उपचार के रोहतास पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में महिला को सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान महमूद खान की 60 वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून अकबरपुर निवासी के रूप की गई। वहीं घटना से आंदोलित लोगों ने रोहतास-नौहट्टा मुख्य पथ को जाम कर दिया। आंदोलित ...