हजारीबाग, मार्च 8 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड के नवादा में शुक्रवार की अहले सुबह बाइक के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 60 वर्षीय बुजुर्ग नसीरुद्दीन मियां पिता अलीमुद्दीन मियां नवादा के रहने वाले थे। बताया जाता है कि बुजुर्ग रमजान को लेकर फजर की नमाज अदा करने के लिए स्थानीय मस्जिद गए थे। नमाज अदा कर वे पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से वे गिर पड़े। सिर पर गंभीर चोटें आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार युवक पैदल भाग खड़ा हुआ, जबकि बाइक पर सवार एक बुजुर्ग मामूली रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बुजुर्ग अपना नाम-पता बताने में असमर्थ है। सूचना पर विष्णुगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। शव तथा बाइक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस बाइक सवार ...