बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- बिन्द थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास हुआ हादसा बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मार्ग पर पावरग्रिड के पास शुक्रवार को मनचले बाइक सवार ने ई-रिक्शा को चकमा देते हुए धक्का मार दिया। इससे रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। घटना में रिक्शा पर सवार आधा दर्जन छात्रा जख्मी हो गयी हैं। उन्होंने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। तीन को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया है। घायलों में जखौर गांव की मुस्कान कुमारी, रागिनी कुमारी, अंशु कुमार, रूपा कुमारी, रुक्मिनी कुमारी और पल्लवी कुमारी शामिल है। परिजनों ने बताया कि सभी छात्रा रिक्शा पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए बिन्द हाई स्कूल जा रही थी। तभी एक लफुआ टाइप का युवक बाइक से रिक्शा का पीछा करने लगा। उसने अचानक चकमा देने का प्रयास किया त...