वाराणसी, जून 25 -- लोहता, संवाद। अकेलवा-गंगापुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर में दयापुर नरैचा गांव में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप जख्मी हो गई। उनका दो साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। गंगापुर नगर पंचायत के वार्ड छह के निवासी 32 वर्षीय आशुतोष प्रजापति और पत्नी सुमन देवी के साथ दो वर्षीय बेटे को इलाज के लिए बाइक से अलाउद्दीनपुर गांव स्थित अस्पताल में जा रहे थे। दयापुर गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। दंपति और बच्चा सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने की वजह से आशुतोष की मौत हो गई। जबकि पत्नी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं संयोग से बच्चा बाल बाल बच गया। घटना की सूचना पर अकेलवा पुलिस चौकी इंचार्ज अमित यादव मौके पर पहुंचे। घायल सुमन देवी को एक अस्पताल में भर्ती कराया। आशुतोष के शव क...