भदोही, नवम्बर 26 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार के पास बाइक के धक्के से छत्तसीगढ़ के मजदूर की मौत हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। छत्तसीगढ़ प्रांत के पन्धी देवरी थाना सीपत, जिला विलासपुर निवासी लेखराम रात्रे ने कोइरौना थाने में तहरीर दिया। कहा कि वे तथा उनके पिता यहां पर मजदूरी करते हैं। 24 नवंबर को पिता मूलचंद रात्रे अपने साथियों तुलाराम बंजारे, संजय टंडन के साथ कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में सामान खरीदने गए थे। कटरा पुलिस चौकी के पास पहुंचने पर आरोपित सोहित पांडेय निवासी दोगुना की बाइक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग इलाज को सीएचसी में भेजा, जहां...