जामताड़ा, नवम्बर 13 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के लखनुडीह गांव के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान आफियान अंसारी, पिता क्यूम अंसारी निवासी लखनुडीह के रूप में की गई है। बताया गया कि आफियान अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक सड़क पर निकल गया। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चा सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर गिरीडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा और आरोपी बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सड़क जाम...