गिरडीह, जनवरी 10 -- रेम्बा। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा में 19 दिसंबर को बाइक के धक्के से घायल व्यक्ति की 22 वें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक संजय गुप्ता 50 वर्ष, रेम्बा बाजार का निवासी है। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक रेम्बा के सचिन यादव एक व्यक्ति के साथ बाइक से रेम्बा मोड के तरफ से रेम्बा आ रहा था। बाबाजी पोखर के पास खड़े संजय गुप्ता को अनियंत्रित बाइक से जोरदार टक्कर लग गई जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई। परिजन इलाज के लिए जमुआ ले गए जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। परिजन घायल संजय को कोलकाता ले गए लेकिन अत्यधिक खर्च के कारण पुनः रेफर करवाकर रिम्स रांची ले आए। जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जैसे ही संजय की मौत की खबर रेम्बा आई लोगों में मातम छा गया। परिजन...