मऊ, सितम्बर 9 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के बलुआ पोखरा स्थित घोसी-नदवासराय मार्ग पर रविवार की शाम मोटरसाइकिल के धक्के से एक बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी आजमगढ स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान मध्य रात्रि मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी रमावती देवी ने अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कराया है। कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी 63 वर्षीय बुध्दिराम रविवार की शाम करीब चार बजे साइकिल से बलुआ पोखरा बाजार गए थे। बाजार से काम समाप्त कर देर शाम साइकिल से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में बलुआ पोखरा बाजार से पूरब तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग की साईिकल में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही साइ...