मऊ, सितम्बर 25 -- घोसी। कोपागंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा पतीला जमीन पतिला निवासी राजू का 11 वर्षीय पुत्र कृष्णा ललितपुर लुदुही स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था। विद्यालय का विलय होने के बाद लुदुही के छात्रों को सिकरौर के प्राथमिक विद्यालय से सम्बध्द कर दिया गया। बुधवार को कृष्णा सुबह स्कूल गया था और छुट्टी होने के बाद पैदल वापस घर जा रहा था। विद्यालय से निकलकर वह घोसी-मझवारा मार्ग पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना में वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर दौड़े और परिजनों को सूचना देते हुए छात्र को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...