गिरडीह, जनवरी 7 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में सोमवार रात मोटरसाइकिल के धक्के से सेरुआ निवासी माले नेत्री मीना दास के पति 55 वर्षीय भुनेश्वर रविदास की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे अचेत होकर सड़क पर गिर गए। वहीं बाइक सवार भी चोटिल हो गए। आनन फानन में परिजन भुनेश्वर को उठाकर सीएससी गावां ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस स्थल पर पहुंची व शव को देर रात अपने कब्जे में ले लिया। मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बाइक को भी जब्त करते हुए बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो चुका ...